बालों को झड़ने से रोकने के लिए इस नुस्खे से बेहतर कुछ नहीं

लंबे और मजबूत बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं. इनके साथ आप कोई भी हेयरस्टाइल बना सकते हैं. इसलिए कई महिलाएं अपने बालों की बहुत केयर करती हैं. तनाव, प्रदूषण, बढ़ती उम्र और सूर्य की हानिकारक किरणों के बुरे प्रभाव के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और तेजी से झड़ने लगते हैं. और बारिश के मौसम में तो सबसे ज्यादा हेयरफॉल होता है. ऐसे में ये जरुरी है कि इनकी खास देखभाल की जाए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बालों को झड़ने से रोकने के लिए मेथी-ऑलिव ऑयल हेयर मास्क कैसे बनाएं.

 

hair mask

हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

4 चम्मच मेथी
2 चम्मच ऑलिव ऑयल
नींबू का रस
आवश्यकता अनुसार पानी

कांटेक्ट लेंस लगाने वाले जरुर दें इन बातों पर ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

हेयर मास्क बनाने की विधि-
मेथी के दानों को पीसकर उनका पाउडर बना लें.

इस पाउडर को रातभर पानी में भिगोकर रख लें.

सुबह तक मेथी पाउडर पानी को अवशोषित करके पेस्ट बन जाता है.

इस पेस्ट में ऑलिव ऑयल मिला लें और 10 मिनट तक रखा रहने दें.

हेयर मास्क लगाने की विधि-
मेथी हेयर मास्क को लगाने के लिए पहले बालों को हल्का सा गीला कर लें ताकि मास्क को अच्छी तरह लगा सकें.

अब स्कैल्प और बालों पर मेथी का पेस्ट ब्रश की सहायता से लगाएं.

30 मिनट तक इस हेयर मास्क को लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी और शैंपू से सिर धो लें.

मेथी-ऑलिव ऑयल हेयर मास्क के फायदे-
मेथी और ऑलिव ऑयल दोनों ही एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. ये बालों की चमक और खूबसूरती को बरकरार रखते हैं. मेथी के बीज आपके बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करते हैं और बालों के फॉलिकल्स को भी स्वस्थ रखते हैं. मेथी में मौजूद प्रोटीन बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं और ऑलिव ऑयल बालों को मजबूती और चमक प्रदान करता है इसलिए मेथी-ऑलिव ऑयल हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों के लिए फायदेमंद होता है.

LIVE TV