बारिश के मौसम में लेगिंग पहनना हो सकता है खतरनाक, जानिए कैसे

आज कल लड़कियों की अलमारी में कुछ खास कपड़े आपको हर वक्त नजर आएंगे. जैसे रंग बिरंगी कुर्तियां, जीन्स, टॉप आदि| उनकी फेवरेट लेगिंग्स भी इनमें से एक है. क्यों कि जिन लोगों को जींस पहनने में परेशानी महसूस होती है उनके लिए लेगिंग एक अच्‍छा उपाय है। फेवरेट इसलिए क्योंकि वे इसे कई तरह के ड्रेस के साथ कैरी कर लेती हैं और इसमें वे आराम भी महसूस करती हैं. लेकिन क्या आप बरसात के मौसम में लैगिंग्स से होने वाले नुकसान से वाकिफ हैं? नही न तो चलिए आज हम आपको बताते है लेगिंग्स पहनने के आसान तरीके जिनसे आप बरसात के मौसम में होने वाले नुकसान बच सकेगे|

बारिश के मौसम में लेगिंग पहनना हो सकता है खतरनाक, जानिए कैसे

बारिश में ऐसा मौसम हो जाता है जिसमे हमें उमस की वजह से चिपचिपा लगता है| पैरों से चिपके रहने की वजह से लैगिंग्स में हवा भी नहीं लगती और एलेर्जी होने लगती है. ऐसे में अगर आप बारिश के पानी में भीग जाती हैं और काफी देर तक लैगिंग्स पहने रहती हैं तो यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

इसलिए भी हो सकता है खतरा

कलरफुल लैगिंग्स पहनना इसलिए भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इसे बनाने के लिए जिन धागों का इस्तेमाल होता है उन पर कैमिकल की परत चढ़ी होती है जो बारिश के पानी में ज्यादा नुकसान देते हैं.

ऐसे कपड़े करें एवॉयड

बरसात में अपने पहनावे को लेकर आपको काफी सजग रहना चाहिए. खासतौर पर महिलाओं को तो इस मौसम में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. बारिश के मौसम में आपको फुल फिटिंग वाली आउटफिट एवॉयड करनी चाहिए. लैगिंग्स के अलावा जींस एवॉयड करना सही रहेगा.

करीना कपूर ने अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

किस तरह के कपड़े पहनें

जींस या लैगिंग्स की जगह इस मौसम में अगर आप प्लाजो, हाफ शॉर्ट या कार्गो पैंट कैरी करें तो बेहतर होगा.

LIVE TV