बाराबंकी में बिजली विभाग कर रहा अवैध वसूली, सुनने को तैयार नहीं जिम्मेदार

रिपोर्ट – सतीश कश्यप

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले का बिजली विभाग इन दिनों अवैध वसूली के लिए काफी चर्चित हो गया हैं ,विभाग में फैले भ्र्ष्टाचार के चलते फरियादियों की कोई जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नही ,अफसरों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान , शिकायत होने के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते। आलम ये हैं की विधुत उपभोक्ताओं का एक महीने का बिल लाखों और हजारों में थमाया जा रहा है और फिर विभाग में बिल सही कराने के नाम पर अवैध धन उगाही की जाती है अवैध वसूली न देने पर उपभोक्ताओं को कार्यालय से लेकर डीएम कार्यालय तक चक्कर लगवाया जाता हैं !

बाराबंकी के नगर क्षेत्र में रहने वाले आटा चक्की संचालक प्रमोद कुमार का आरोप है कि बिजली विभाग लगतार पिछले एक वर्षों से परेशान कर रहा है यहाँ एक माह का बिल करोड़ो में भेज दिया और लिखित शिकायत करने पर बिल सही किया लेकिन कुछ महीनों बाद फिर लाखों का बिल थमा दिया और कभी भी समय से बिल नही दिया जाता।

जिसकी शिक़ायत बिजली मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। वहीं एक सतरिख निवासी बुजुर्ग महिला फूलमती का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी बढ़ा कर बिल भेज दिए और हम पिछले एक महीने से बिल सही कराने के लिए लगातार बिजली दफ़्तर के चक्कर काट रहे लेकिन कोई सुनवाई नही है।

इस लिए तहसील दिवस में डीएम से शिकायत की है। बिजली दफ्तर पर खड़े दर्जनों उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर महीनों से बिजली दफ्तर के चौखट के चक्कर लगा रहे है। पीड़त उपभोक्ताओं का कहना है कि हम लोगों को समय से न तो बिजलिंक बिल दिया जाता है और बढ़ा कर बिल बढ़ा कर भेज दिया जाता है सही कराने के लिए दौड़ाया जा रहा है।

भारत में आखिर क्यों मुश्किलें आ रही ‘एक देश-एक चुनाव’ में जबकि इन 10 देशों में ये लागू है

इतना ही नही फ़तेहपुर डिवीजन के बिजली दफ्तर दिसम्बर दो हजार अठारह में तैनात शिव भारती नाम के कर्मी ने उपभोक्ताओं का बिल जमा कराने के नाम पर लाखों की ठगी की गई फर्जी जमा रशीद थमा दी गई शिकायत के बाद मामले में आज भी जांच जारी है। कोई भी बड़ी कार्यवाही नही की गई। बिजली विभाग के अधिकारी अपनी कमियां छुपाने के लिए पूरे मामले में सफाई और शिकायत आने पर कार्यवाही की बात कह रहे है।

LIVE TV