बायर्न म्यूनिख ने नए करार से किया इंकार

बायर्न म्यूनिखबर्लिन: जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने मैट्स हुमेल्स और रेनाटो सांचेज के बाद किसी अन्य नए करार से इंकार किया है। क्लब अध्यक्ष कार्ल हेंज रुमेनिग ने कहा है कि उनका क्लब खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया जारी रखेगा।

बायर्न म्यूनिख की न

रुमेनिग ने हालांकि कहा कि जिन दो खिलाड़ियों के साथ करार किया गया है, वे काफी अच्छे हैं और आने वाले समय में क्लब कोई और करार नहीं करने जा रहा है।

बायर्न म्यूनिख ने सांचेज को बेनफिका और हुमेल्स को बोरूसिया डार्टमंड से हासिल करने के लिए सात करोड़ यूरो खर्च किए हैं। ये दोनों क्रमश: रक्षापंक्ति और मिडफील्ड को मजबूत करेंगे।

कार्लोस एसेलोट्टी अगले सीजन के लिए बायर्न के मुख्य कोच बनेंगे जबकि मौजूदा कोच पेप गुआर्डियोला अब इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी की कमान सम्भालेंगे।

LIVE TV