अंबेडकर की प्रतिमा पर ताला लगा देख गुस्साये छात्र, हनुमान जी को लेकर कह दी ये बात

रिपोर्ट-अमन कुमार, लखनऊ

लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पुनर्निर्माण दिवस के मध्य रात्रि में अंबेडकर छात्रावास के कुछ छात्र हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे। जब छात्र प्रतिमा के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा की प्रतिमा के पास जो गेट है गेट पर ताला लगा हुआ है।

साथ ही गेट के आगे बैरिकेडिंग लगाई गई है। छात्रों ने यह सब देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए गेट फोन कर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पुनर्निर्माण दिवस मध्य रात्रि में ही मनाया। जो छात्र बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे उनका कहना है कि यह कोई राजनीतिक षड्यंत्र भी हो सकता है। इसके चलते बाबा साहब के प्रतिमा के बाहर जो गेट लगा है।

उस पर ताला लगाने के साथ बैरिकेडिंग लगाई गई हो साथ ही उन्होंने सुबह के मुख्यमंत्री के बयान पर भी चर्चा की छात्रों का कहना है कि जिस तरीके से सूबे के मुख्यमंत्री ने हनुमान जी को दलित बताया है। अगर वाकई में सुबे की मुख्यमंत्री हनुमान को दलित मानते हैं तो जितने भी हनुमान मंदिर हम सब पर दलितों को पुजारी बनाया जाए।

सुधरने का नाम नहीं ले रहा शेयर बाजार, फिर दिखा गिरावट का रुख

साथ ही जो मंदिर के रखरखाव के व्यवस्था में लोग होते हैं उनमें भी दलित समाज के लोगों को रखा जाए। अगर योगी सरकार कोई चुनावी स्टंट नहीं कर रही है तो उन्हें ऐसा करना ही चाहिए। लेकिन जिस तरीके से भाजपा लगातार जुमलेबाजी करती आ रही है लगातार समाज को बांटने का काम करती आ रही है।

अभिनेत्री सारा अली खान की इस बात से पापा सैफ को लगा बड़ा झटका!

उसको देखते हुए इस बयान का कयास लगाया जाता है कि 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बताया है लेकिन दलित समाज उनके इस बयान से भ्रमित होने वाला नहीं है। बाबा साहब की प्रतिमा पर छात्रों के पहुंचने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बाबा साहब के प्रतिमा के आसपास लगे बहुजन समाज पार्टी के झंडों के साथ लगे होल्डिंग्स को हटा दिया है।

LIVE TV