हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को दिया तगड़ा झटका, पतंजलि आयुर्वेद पर टूटा आफत का पहाड़, लग गई रोक…

बाबा रामदेव को बड़ा झटकामुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने हिंदुस्तान यूनिलीवर की मांग के बाद पतंजलि आयुर्वेद के टॉयलेट साबुन के विज्ञापन पर रोक लगा दी है। इस मामले को लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर का आरोप था कि इस विज्ञापन के जरिए उसके साबुन ब्रैंड्स को टारगेट किया जा रहा है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने पतंजलि आयुर्वेद को यह भी निर्देश दिया है कि इस मामले में अगली सुनवाई तक विज्ञापन पर रोक जारी रहेगी।

हालाकि इस पतंजलि आयुर्वेद के उत्पाद के विज्ञापन पर रोक लगने के बाद अभी तक उसकी ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि पतंजलि ने काफी तेजी से आयुर्वेद और नेचुरल प्रोडक्ट्स के नाम पर अपने उत्पादों की मार्केटिंग शुरू की है और अपने विज्ञापन के जरिए प्रतिद्वंदी कंपनियों के उत्पादों पर सीधा हमला बोला है। ऐसे में हिंदुस्तान यूनिलीवर को बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। बता दें कि टॉयलेट सोप के लगभग 15 हजार करोड़ के बाजार पर हिंदुस्तान यूनिलीवर का कब्जा है।

ये है मामला

पतंजलि ने अपने विज्ञापन में साफ तौर पर विरोधी कंपनी के पीयर्स, लाइफबॉय, लक्स और डव को कैमिकल बेस्ड साबुन बताते हुए इन्हें न अपनाने की अपील की है। यह विज्ञापन पिछली दो सितंबर से प्रसारित किया जा रहा है। जिसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस विज्ञापन के जरिए बाबा रामदेव की कंपनी ने अप्रत्यक्ष तौर प्रतिद्वंदी कंपनी के उत्पादों पर हमला बोलते हुए अपने उत्पाद का प्रचार किया है।

LIVE TV