बापू की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने किया याद, कहा- सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी रहता है खड़ा

देश को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। बता दें कि आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने उन्हें दिन दहाड़े गोलू मार उनकी हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी भले ही आज हम और आप के बीच न हों लेकिन उनके काम हम सभी के लिए प्रेरणा के साबक बनते हैं।

शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें याद किया। अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों के साथ राहुल गांधी ने बापू के अमर विचारों को साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी ने लिखा कि, “सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह पूरी तरह से आत्मनिर्भर होता है। बापू की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि”

LIVE TV