बादल से पानी नहीं ‘बरस रही थी मकड़ियां’, देखने वालों को नहीं हुआ विश्वास

ब्राजीलिया। ब्राजील के मिनस गोरस में एक ऐसी ही बारिश हुई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, यहां पानी की जगह आसमान से मकड़ियां बरस रही थीं। इस बात को सुनकर हो सकता है कि आपको भरोसा नहीं हो। मगर, इसके वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो बनाया है वहीं रहने वाले एक कॉलेज स्टूडेंट ने जो ये सब देख बहुत ज्यादा घबरा गया था। वीडियो में नजर आया कि आसामान से सैंकड़ों मकड़ियां जमीन की ओर लटक रही थीं, ऐसा लग रहा था कि पूरे इलाके में बादलों से मकड़ियां गिर रही हैं।

जोआओ पीड्रो मार्टिनिली फॉन्सेका (14) अपने दादा के फार्म हाउस में गया था। इस दौरान उन्हें आसमान में कई काले स्पॉट दिखे, जिसे देखकर वह हैरान रह गया। तभी एक मकड़ी उनकी कार में गिरी, तो फॉन्सेका को माजरा समझ में आया। विडियो में दिख रहा है कि आसमान में घने बादल के बीच मकड़ियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई।

कुछ लोगों ने इस वीडियो को फर्जी बताया। मगर, एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये घटना सचमुच हुई थी। उन्होंने बताया ये मकड़ियां ऐसे गर्म और उमस भरे माहौल में अक्सर इस तरह की हरकत करती हैं।

केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी देने वाला निकला ये शख्स, गिरफ्तार

मकड़ियां सामूहिक रूप से आस-पास के पेड़ों और पहाड़ियों का सहारा लेकर बड़े शिकार को फंसाने के लिए एक घना जाला बुनती हैं। मगर, जब हवा के दबाव में परिवर्तन होता है तो जाला काफी ऊपर उठ जाता है। इससे ऐसा लगता है कि जैसे आसमान से मकड़ियों की बारिश हो रही हो।

LIVE TV