बाड़मेर मे क्रैश हुआ मिग- 21 फाइटर प्‍लेन, पायलट सुरक्षित

मिग- 21जयपुर । राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार को भारतीय वायुसेना का मिग- 21  टी-69  ट्रेनर एसी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। इस क्रैश में किसी तरह की जनहानि नही हुई है।

बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित मालियों की ढाणी में शनिवार दोपहर 12:15 बजे भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-21 विमान क्रैश हो गया। उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी के कारण आग लगते ही पायलट ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए इसे आबादी से दूर मोड़ दिया। इसके बाद इस लड़ाकू विमान  ने हवा में ही आग पकड़ ली और गोते लगाने लगा । खतरे को देख पायलट विमान को आबादी क्षेत्र से दूर मालियो की ढाणी की तरफ निकल गया और उसके बाद इसमें सवार दोनों पायलट ने सफलतापूर्वक इजेक्ट कर लिया।

पायलट के कूदने के बाद बेकाबू हुआ फाइटर जेट जोरदार धमाके के साथ एक खेत में जा गिरा। प्रत्यदर्शियों  के अनुसार नीचे गिरते ही विमान पूरी तरह से बिखर गया और आग के ढेर में बदल गया ।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब यह विमान अभ्यास के दौरान उतर रहा था। विमान खेत में खुली जगह गिरा इसलिए जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासन के अलावा वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। विमान का मलबा आस-पास काफी दूर तक फैल गया है।

जांच के दिये आदेश

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट  मनीष ओझा ने बताया कि विमान उड़ान के दौरान विमान मिग 21 टी-69 ट्रेनर एसी उड़ान पर था। सोमवार 12.15 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। कोई जनहानि नहीं हुई हैं। वासुसेना ने जांच के आदेश दे दिए।

LIVE TV