बाग में आतंकियों का अड्डा, जमीन में गाड़ रखे ग्रेनेड, लॉन्चर और एके 47

शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। वहां से हथियार, गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों को जब्त किया गया। अधिकारियों ने दावा किया कि यह ठिकाना दक्षिण कश्मीर जिले के दाचू के एक बाग में था। ठिकाने से 2 यूबीजीएल ग्रेनेड, 3 ग्रेनेड, 1 एके 47, एके 47 के 20 कारतूस और आईसीओएम रेडियो सेट समेत कई आपत्तिजनकर सामग्रियां जब्त की गयी हैं।

आतंकियों की ओर से हथियार और गोला बारूद को एक बाग में गाड़ दिया गया था। भीतर एक सुरंग बनाई गयी थी जिसमें यह पूरा सामान मौजूद था। जिसके बाद यह सब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार शोपियां पुलिस औऱ सुरक्षा बलों ने दाचू के एक बाग में यह भंडाफोड़ किया है। जहां से कई आपत्तिजनक सामग्रियों समेत यह पूरा जखीरा बरामद हुआ है।

LIVE TV