बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन पर लगाया आरोप, कहा- सत्ता हस्तांतरण में खड़ी कर रहा है बाधा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद दोनों पक्षों में तनाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारी मतों से हराया जिसके बाद वे 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे। बैरहाल अमेरिका में सत्ता का हस्तांतरण जारी है। वहीं इसे लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा कुछ प्रमुखों सुरक्षा विभागों के हस्तांतरण में बाधा खड़ी की जा रही है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि कुछ एजेंसियों से, हमारी टीम को करियर स्टाफ से उदाहरणीय सहयोग मिला है। अन्य से, मुख्य रूप से रक्षा विभाग, हमें राजनीतिक नेतृत्व द्वारा खड़े किए गए बाधाओं का सामना करना पड़ा।  

खास बात यह है कि बाइडेन के द्वारा इस तरह का बयान सामने तब आ रहा है जब ट्रंप प्रशासन ने बाइडन प्रशासन को सत्ता हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी भी कुछ पदाधिकारियों ने अपना हार मानने से इंकार कर दिया है जिसके चलते बाइडेन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इन सभी पदधारियों द्वारा बीते चुनावों में बाइडेन पर धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। यदि बात करें प्रेस वार्ता की तो बाइडेन ने उस दौरान बताया कि उनकी टीम को वर्तमान प्रशासन से मुख्य राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में सभी जानकारियां नहीं मिल पा रही हैं, जिसकी उसे जरूरत है। यह मेरे विचार से, गैरजिम्मेदारी की बात है

बाइडेन ने विदेश नीति को लेकर कहा कि विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के हमारे साधनों के पूर्ण सेट का पुनर्निर्माण एक महत्वपूर्ण चुनौती है जो नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और मैं पद ग्रहण करने पर सामना करेंगे, जिसकी शुरुआत हमारी कूटनीति से होगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वाशिंगटन को बीजिंग का सामना करने के लिए समान विचार धारा वाले देशों के गठबंधन का निर्माण करने की आवश्यकता है। आगे अपनी मौजूदा स्थिति को सही करने के लिए बाइडेन ने कहा कि जैसा कि हम व्यापार दुर्व्यवहार, प्रौद्योगिकी, मानवाधिकारों और अन्य मोर्चों के लिए चीन की सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। ऐसे में हमें समान विचारधारा वाले सहयोगियों के गठबंधन का निर्माण करना होगा, इससे हमारी स्थिति और मजबूत होगी।   

LIVE TV