बाइडन के शपथ लेते ही पोर्टलैंड में हुआ हंगामा, पार्टी मुख्यालय में भी हुई तोड़फोड़

राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद पोर्टलैंड में प्रदर्शनकारियों ने डेमोक्रेटिक पार्टी के स्थानीय मुख्यालय में तोड़फोड़ की। इस दौरान इमारत की खिड़कियों तक को नुकसान पहुंचाया गया। हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ और फासीवादी नरसंहार के नारे लगाए।

इस दौरान सिएटल में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई। पोर्टलैंड पुलिस ने कहा कि 8 लोगों को ऐसे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है जिसमें आपराधिक काम करना, विध्वंसक उपकरण का कब्जा, दंगा और आग लगा देना शामिल है। डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ओरेगन ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है। पिछले कई वर्षों के दौरान भवन में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई है।

LIVE TV