बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, भीड़ के दबाव में 2 श्रद्धालुओं की हुई मौत

मथुरा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के दौरान भारी भीड़ के दबाव में बड़ा हादसा हो गया। भीड़ के चलते 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस बीच 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया गया कि रात 1.55 बजे होने वाले मंगला आरती के लिए हजारों की संख्या में भक्त मंदिर प्रांगण में थे। इसी बीच कई गुना श्रद्धालु होने के चलते यह हादसा सामने आया। इसी के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने दर्शन में वीआईपी कल्चर को भी हादसे का कारण बताया। हादसे में नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश और रुक्मणि बिहार कॉलोनी निवासी व जबलपुर मूल निवासी राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई। घटना के समय डीएम, एसएसपी समेत भारी पुलिस बल वहां मौजूद था। इसके बाद पुलिस औऱ निजी सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालने का काम शुरू किया।

LIVE TV