बहुत जल्द होने वाला हैं Twitter में अहम बदलाव, अब नहीं कर पायेगा कोई फर्जी ट्विट…

आज के समय में युवा पीढ़ी से लेकर बड़े – बुराग भी सोशल मीडिया के दीवाने हो रहे हा हैं। वहीं देखा जाए तो  ट्विटर में भी अब युवा पीढ़ी क्या अब अधिक लोग एक्टिव नज़र आते है . वहीं ट्विटर को लेकर जल्द ही एक अहम नियम लागु होने वाला है ।
खबरों के मुताबिक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जल्द ही यूजर्स के लिए नया नियम लागू करने वाला है। इस नए नियम के तहत अब ट्विटर लोगों से फर्जी ट्वीट और न्यूज को रोकने के लिए राय (फीडबैक) मांगेगा। वहीं, ट्विटर ने कहा है कि हमारे मंच पर ऐसे पोस्ट और ट्वीट मौजूद हैं, जिसके पीछे का सच यूजर्स के लिए जानना जरूरी है।
इसके साथ ही ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर खबरों को तोड़-मरोड़ कर इसलिए पेश किया जाता है, जिससे लोग गुमराह हो जाए। इसके दायरे में कोई भी फोटो, ऑडियो और वीडियो भी हो सकती है। इसके अलावा फर्जी ट्वीट और खबर को फैलाने के लिए मीडिया का सहारा लिया जाता है।
जहां ट्विटर ने फेक ट्वीट्स पर लगाम लगाने के लिए नियम बनाया है, जिसके तहत लोगों की राय मांगी जाएगी। ट्विटर ने कहा है कि इस नियम के जरिए हम अपने प्लेटफॉर्म को पारदर्शी बना सकेंगे।
दरअसल ट्विटर ने एक प्लान तैयार किया है, जिसमें बताया गया है कि अगर लोगों को गुमराह या भ्रमित करने वाली खबर दिखे तो क्या करें। ट्विटर इस तरह की खबरों को साझा करने से पहले एक नोटिस जारी करेगा, जिससे यूजर्स को लाइक और शेयर करने से पहले चेतावनी मिलेगी।
LIVE TV