बहराइच में चला बाबा का बुलडोजर, सरकारी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त

योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण से पहले ही बहराइच में भी बाबा का बुलडोजर चलने लगा है। खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लोगों ने मकान बना लिया था। जिसपर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया।

फखरपुर थाना क्षेत्र के अजीजपुर टेपरा गांव में उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, तहसीलदार शिवप्रसाद ने राजस्व टीम और भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर खलिहान और कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चला दिया । पुलिस ने माइक से एलाउंस कर अवैध कब्जेदारों के नाम पुकारे। कोर्ट के आदेश के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जा कर बनाई गई बिल्डिंग को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया।

(इनपुट- अक्षय शर्मा, बहराइच)

LIVE TV