अब ‘बहन-बेटी’ पर राजनीति शुरू, बसपा-भाजपा दोनों करेंगी प्रदर्शन

बहन-बेटीलखनऊ। दयाशंकर सिंह की ‘बहन-बेटी’ पर बयान देने वाली बसपा ने अब डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘दयाशंकर की मां, पत्नी और बेटी को गाली नहीं दी गई। ‘बहन-बेटी को पेश करो, पेश करो’ का मतलब गलत निकाला गया। पेश करने से हमारा मतलब सवाल पूछने से था। हम बेटी से पूछते कि दयाशंकर ने क्या सही बोला? दयाशंकर की भाषा को मां, पत्नी और बेटी क्या सही ठहराएगी?’

बहन-बेटी पर भाजपा को घेरा

लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दयाशंकर की जानवर से तुलना की और कहा, ‘सच यह है कि भाजपा गुजरात के उना काण्‍ड से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। यह सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। भाजपा राजनीतिक लाभ लेना चा‍हती है।’ उन्होंने कहा कि दयाशंकर की मां के आरोप निराधार और गलत है। दयाशंकर ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। अब दयाशंकर की मां ने मेरे और साथियों पर आरोप लगाया।

नसीमुद्दीन ने बसपा की अगली रणनीति का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ’25 जुलाई को लखनऊ छोड़कर सूबे में प्रदर्शन होगा। 17 मंडलों के हेड क्वार्टरों पर बसपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। लखनऊ में किया गया धरना पुलिस के आश्‍वासन पर खत्म हुआ था। पुलिस-प्रशासन ने दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए 36 घंटे का आश्वासन दिया था।’

प्रदर्शन का बदला प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा है कि नसीमुद्दीन के नेतृत्व में दयाशंकर की बेटी को गाली दी गई। नसीमुद्दीन को विधानमंडल दल के नेता पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अब भाजपा दयाशंकर की बेटी के लिए प्रदर्शन करेगी।

LIVE TV