उना में दलितों को नहीं मुझे पीटा गया : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावतीउना। गुजरात के उना में दलितों की पिटाई के बाद आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने पी़डि़तों से मुलाकात की। मायावती ने मुलाकात के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। माया ने यहां केन्‍द्र पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में पूरे देश में दलितों के खिलाफ अत्‍याचार के मामले बढ़े हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा गोरक्षा के नाम पर हो रहा अत्‍याचार

उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मायावती ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को दलित विरोधी बताया।

मायावती ने कहा, “दलितों की पिटाई देखकर ऐसा लगा कि मुझे पीटा जा रहा है। पूरे प्रकरण में मीडिया ने साथ दिया लेकिन सरकार ने नहीं।”

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी उना दलित पीड़ितों से मुलाकात कर चुके हैं। मायावती ने इस मुद्दे को राज्यसभा में भी जोरशोर से उठाया था।

LIVE TV