बसपा सांसद को अपनी पार्टी के ही बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से खतरा, डीजीपी को पत्र लिख लगाई यह गुहार

बहुजन समाज पार्टी से यूपी के घोसी लोकसभा से सांसद अतुल राय ने अपनी पार्टी के ही विधायक मुख्तार अंसारी से अपनी जान को खतरा बताया है। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यूपी की किसी जेल में शिफ्ट किया जाता है। जिसके बाद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतुल राय ने मऊ के मोहम्मदाबाद से विधायक मुख्तार अंसारी से अपनी जान को खतरा बताया है। इसी के साथ मुख्तार को नैनी जेल में शिफ्ट न करने की गुहार लगाते हुए यूपी डीजीपी को हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र भेजा है।

दुष्कर्म के आरोप में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय ने डीजीपी को पत्र भेज आग्रह किया है कि मुख्तार अंसारी को नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट न किया जाए। उन्होंने लिखा है कि मुख्तार अंसारी ने ही उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाया है। वहीं इस पत्र में उनके द्वारा वाराणसी, सोनभद्र से लेकर मऊ तक के कई मामलों का जिक्र भी किया गया है। जिसके बाद अतुल राय को डर है कि मुख्तार अंसारी नैनी जेल में आने के बाद उनकी हत्या कर सकता है। उन्होंने मुख्तार अंसारी को नैनी जेल में शिफ्ट न करने की मांग करते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखा है। पत्र में साफतौर पर लिखा गया है कि मुख्तार अंसारी के नैनी जेल में शिफ्ट होने से उनकी(अतुल राय) की जान को खतरा होगा।

LIVE TV