‘बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी’: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने इंडिया, एनडीए पर बोला हमला

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को नवगठित विपक्षी गठबंधन भारत और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए पर तीखा हमला बोला और कहा कि इन दोनों गठबंधनों में ज्यादातर ऐसी पार्टियां शामिल हैं जो गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, अमीर समर्थक हैं। जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा हमेशा लड़ती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।

दोनों गठबंधनों पर हमेशा अपना रुख स्पष्ट रखने वाली मायावती ने कहा, “एनडीए और इंडिया गठबंधन ज्यादातर गरीब विरोधी जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्ना सेठ समर्थक और पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा लगातार संघर्ष कर रही है और इसलिए उनके साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए मीडिया से अपील है- कृपया कोई फर्जी खबर न रखें।” उन्होंने आगे कहा “बीएसपी 2007 की तरह विरोधियों की जुगाड़/जोड़-तोड़ के बजाय आपसी भाईचारे के आधार पर करोड़ों उपेक्षित/बिखरे हुए समाज को एकजुट करके आगामी लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा आम चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। मीडिया को प्रचार नहीं करना चाहिए बार-बार गलतफहमियां।”

इसके बाद उन्होंने इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “यहां हर कोई बसपा के साथ गठबंधन के लिए उत्सुक है, लेकिन ऐसा नहीं करने पर विपक्ष भाजपा पर खंभा नोचे बिल्ली की तरह मिलीभगत का आरोप लगा रहा है। आप उनसे मिलें तो आप” धर्मनिरपेक्ष हैं, अगर आप उनसे नहीं मिलते तो आप भाजपाई हैं।”

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शिक्षक पर स्कूल में सांप्रदायिक टिप्पणी का आरोप, कहा ये कुछ

LIVE TV