बरेली में बदमाश बेखौफ, देर रात गश्त पर निकले दरोगा को मारी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

बरेली में बदमाश बेखौफ देर रात गश्त पर निकले दरोगा प्रवीण कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना का सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस बदमाशों के पहचान करने में जुटी हुई है।


दरोगा प्रवीण कुमार आंवला थाने के कस्बा चौकी इंचार्ज हैं। देर रात वह अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, गश्त के दौरान तहसील रोड पर दरोगा ने युवक को एटीएम के पास खड़ा देखा तो उन्होंने उससे पूछताछ करने लगे और फिर उसकी वीडियो बनाने लगे, वीडियो बनाते देख वर्दीधारी दरोगा को बेखौफ बदमाश ने गोली मार दी। गोली मारने वाले युवक के साथ एक महिला भी थी.

क्या है पूरा मामला ?

दरोगा का कहना है, “एटीएम के पास खड़े युवक को जब मैंने टोका तो उसने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है। पीछे कुछ दूरी पर उसका दोस्त गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा हुआ है लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उस युवक के साथ ही साथी एटीएम से निकला और मुझे उस युवक के पास खड़े देख गोली मार दी। मैं कुछ दूर भागा लेकिन मेरे सामने से दोनों युवक और एक महिला फरार हो गए। ” प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मियों को सूचना दी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके से एटीएम काटने के लिए प्रयोग किए जाने वाला गैस कटर भी बरामद किया है।
पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी वारदात होने से टल गई है। फरार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV