बदायूं गैंगरेप और हत्याकांड के घटना के विरोध में ‘आप’ की जिला इकाइयां 7 जनवरी को राज्यपाल को सौपेंगी ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बुधवार को सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा योगी सरकार के चलते उत्तर प्रदेश की जनता शमशान से लेकर मंदिर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुरादनगर में भ्रष्ट सरकारी तंत्र के चलते 25-30 लोगों की हत्या एवं बदायूं में 50 साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या की घटना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बदायूं में घटित इस घटना ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था को जनता के सामने नंगा कर दिया है। सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस घटना को 2 दिन तक दबाने की पुरजोर कोशिश की परंतु घटना जनता के सामने आ ही गई पुलिस द्वारा इस प्रकार की असंवैधानिक कार्यवाही से ऐसा प्रतीत होता है कि इसके पीछे भी भारतीय जनता पार्टी के किसी बड़े नेता का दबाव रहा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से इस मामले में एक निष्पक्ष जांच की मांग करती है और जो भी लोग और सरकारी अधिकारी इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ऐसी उम्मीद करती है।

उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी की सभी जिला इकाई 7 जनवरी को राज्यपाल महोदय को निष्पक्ष जांच के लिए एक ज्ञापन सौंपेंगी। प्रेस वार्ता में मौजूद प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार के कुशासन का एक उदाहरण प्रतिदिन उत्तर प्रदेश की जनता को देखने को मिल रहा है। उनके कार्यकाल के शुरुआत में ही उन्हीं के गृह जनपद गोरखपुर में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने के कारण एक सरकारी अस्पताल में एक ही दिन में लगभग 67 मासूम बच्चों की मौत हुई थी। ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने का कारण यह था कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी को काफी लंबे समय से भुगतान नहीं किया था, क्योंकि कंपनी के साथ योगी आदित्यनाथ जी की सरकार का कमीशन तय नहीं हो पा रहा था। दूसरा कुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए और वैभव माहेश्वरी ने कहा, कि जिस वक्त पूरे विश्व में कोरोना महामारी की आपदा आई हुई थी, ऐसे समय में भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 300 रुपए वाला ऑक्सीमीटर 5000 रुपए में खरीद कर, आपदा में भी भ्रष्टाचार के अवसर ढूंढ निकालने ने का हुनर दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कि बनारस में पुल गिरने से दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गई, सड़कों के गड्ढे किसी से छिपे नहीं है, कमीशन खाकर बनाई गई स्कूलों की जर्जर इमारतें किसी से छिपी नहीं है, बिजली के बिलों को देखकर उत्तर प्रदेश की जनता को हार्ट अटैक हो रहा है और इन सब प्रताड़नाओं को झेल कर मृत्यु के कारण, जब आदमी शमशान पहुंचता है, तो जो लोग उसको अंतिम विदाई देने पहुंचते हैं, उनकी मृत्यु भी लेंटर के नीचे दबकर हो जाती है। क्योंकि श्मशान घाट में बनाया गया लेंटर भी कमीशन खोरी के द्वारा बनाया गया था। मुरादनगर में श्मशान घाट में लेंटर गिरने की घटना पर चौंकाने वाली जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इस लेंटर को बनाने वाले ठेकेदार ने यह बात स्वीकार की है कि लेंटर का ठेका लेने के लिए योगी सरकार को लगभग 30% कमीशन दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इस कमीशन में किसी एक अधिकारी का नहीं, बल्कि नीचे से लेकर ऊपर तक तथा योगी सरकार में स्थापित बड़े नेताओं तक इसका हिस्सा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जब अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग ही कमीशन लेकर की जाती है, तो वह अधिकारी दी गई रिश्वत का पैसा ठेकेदारों को कॉन्ट्रैक्ट देने के बदले में कमीशन खाकर ही वसूलेगा। बदायूं में घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, कि जिस प्रकार से हाथरस की घटना में योगी जी की पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, बच्ची के परिवार वालों को डराया धमकाया और उल्टा पीड़ित के परिवार को ही केस में फंसाने की कोशिश की, इन सब गतिविधियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग करती है और क्योंकि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार सीबीआई पर भी दबाव बनाने का काम करती है, उसका दुरुपयोग करने का काम करती है, तो हमारी मांग है, कि हाईकोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष तरीके से इस घटना की सीबीआई जांच की जाए और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने बदायूं की निर्मम घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि महिलाएं प्रदेश में कहीं भी सुरक्षित नही, और इस मामले में पुलिस की भूमिका साफ बता रही है कि आदित्यनाथ सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कितनी संजीदा है। उन्होंने कहा कि वो परिवार से मिलने जाएगी और उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।

पार्टी से जुड़े कई लोग

पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और दिल्ली विधान सभा मे पार्टी के चीफ व्हिप और विधायक दिलीप पांडेय की मौजूदगी में पार्टी से कई विशिष्ट लोग जुड़े।

इनमें प्रख्यात लेखक और शिक्षाविद कपिलदेव सिंह और योगविद सुधीर पाल शामिल है। समाजवादी पार्टी के कल्याणपुर विधानसभा के सचिव विजय कुमार के साथ कानपुर निवासी अधिवक्ता रजनीश पाल और धर्मेंद्र कश्यप ने भी पार्टी की सदयस्ता ली।

LIVE TV