पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 30 लाख रुपए उड़ाने वाला बदमाश गिरफ्तार

फेज-2 की गोल्ड एक्सपोर्ट कंपनी के दो कर्मचारियों से एक किलो सोना लूटने वाले चार बदमाशों को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात का मास्टर माइंड फेज टू की दूसरी कंपनी में काम करता था। उसने लूट के लिए दो साथियों की मदद ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 लाख रुपये और 400 ग्राम सोना बरामद किया है। बदमाशों के पास से पिस्टल और तमंचा भी मिला है। आरोपियों की पहचान दादरी के बढ़पुरा निवासी विकास, भूपेंद्र उर्फ गोली, दादरी ठाकुरान मोहल्ला निवासी इसरार और दादरी पंजाबी मोहल्ला निवासी अश्वनी के रूप में हुई। अश्वनी सर्राफ है।
बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 20 मई की शाम को फेज-दो कोतवाली क्षेत्र के एनएसईजेड सेक्टर-82 स्वर्णिम विहार सोसायटी के पास दिव्या क्रिएशन कंपनी के दो कर्मचारियों से कंपनी की कार लूटी गई थी। कार में प्रोडक्शन मैनेजर और चालक एक किलो सोना लेकर ओखला स्थित दूसरी यूनिट जा रहे थे।

दोनों सोसायटी के पास एक  खोखे पर सामान लेने रुके तो उसी समय बाइक सवार  बदमाश कार लूटकर भाग गए। दोनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के डर से बदमाश कुछ ही दूरी पर कार छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, शुरुआती जांच में कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही थी। एसएसपी ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश विशाल मंदिर दादरी के पास सोना बेचकर रुपये आपस में बांट रहे हैं। इसी दौरान दादरी कोतवाली प्रभारी समेत अन्य अफसरों ने चारों को दबोच लिया।

गेट पर खड़े होकर जुटाई जानकारी 
विकास एनएसईजेड स्थित ऑटो मोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करता था। वह अक्सर एनएसईजेड के गेट पर खड़ा हो जाता था। इस गेट पर बाहर जाने वाले सामानों का डिस्पैच चालान बनता है। विकास को पता चला कि दिव्या क्रिएशन कंपनी दिल्ली स्थित दूसरी ब्रांच के लिए का सोना भेजती है। जिसके बाद उसने लूट की योजना बना डाली।

कर्मचारियों की लापरवाही ने काम बनाया आसान

लूट वाले दिन विकास एनएसईजेड गेट पर खड़ा रहा। वहीं, जब कर्मचारी कार से सोना लेकर निकले तो विकास ने तुरंत साथियों को फोन से सूचना दे दी। दोनों बदमाशों ने हथियार का प्रयोग कर लूट की योजना बनाई थी। मगर चालक और कर्मचारी की लापरवाही ने दोनों का काम आसान कर दिया। दरअसल, दोनों कर्मचारी एक खोखे पर सामान लेने रुके और कार में चाबी लगाकर छोड़ दी। पुलिस ने बताया कि इसरार शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। हालांकि अब वह एक पैथलॉजी में काम करता है। जबकि भूपेंद्र दूधिया है।

सोना बेचकर पैसे बांटते दबोचे गए
एसएसपी ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश दादरी के पास सोना बेचकर रुपये आपस में बांट रहे हैं। दादरी पुलिस ने चारों को दबोच लिया। लूट वाले दिन विकास एनएसईजेड गेट पर खड़ा रहा। वहीं, जब कर्मचारी कार से सोना लेकर निकले तो विकास ने तुरंत साथियों को फोन से सूचना दे दी।

LIVE TV