बढ़ती उम्र में आपकी सुंदरता और सेहत बनाए रखे ये जरुरी प्रोटीन

बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारे अंदर की एनर्जी कम होने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते है और लापरवाही बरतते हैं. कई जरुरी पोषण तत्वों को लेना भूल जाते हैं या उनके बारे में जानते ही नहीं है.

protein

 

अगर आप भी स्वस्थ और सुंदर रहना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्तवपूर्ण प्रोटीन लेना चाहिए. इनमें से एक है कोलेजन प्रोटीन. कोलेजन प्रोटीन (collagen protein) न केवल हमारी मांसपेशियों और बोन हेल्थे के लिए जरूरी है. बल्कि इससे त्वेचा भी जवां और चमकदार बनी रहती है. आइये जानते हैं उम्र के बढ़ने के साथ किस तरह रखें खुद का ध्यान.

सावन के व्रत करने वाले इन फूड्स से बनाकर रख सकते हैं एनर्जी, नहीं होगी कमजोर महसूस

क्‍या है कोलेजन प्रोटीन

यह बॉडी में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है, जो हड्डियों, कार्टिलेज और स्किन को हेल्दी रखने में काम आता है. बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए यह सबसे जरूरी प्रोटीन है. अगर बॉडी में कोलेजन लेवल कम होने लगता है, तो हड्डियों का कमजोर होना, स्किन पर रिंकल्स आना और जॉइंट्स पेन जैसी प्रॉब्लम्स आने लगती हैं.

 

क्‍यों है जरूरी

कोलेजन मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है, जो हड्डियों, मांसपेशियों, त्वचा और टेंडन (हड्डियों और मांसपेशियों को आपस में जोडऩे वाला एक मुख्य तत्व) में मौजूद होता है. कोलेजन समग्र शरीर में मौजूद प्रोटीन का 25 से 35 प्रतिशत अंश बनाता है. कोलेजन को आपके शरीर की बनावट और ताकत के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.

शिवरात्रि से पूर्व डीएम और एसएसपी ने किया कावड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण, आसमान से कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा !

कोलेजन के मांसाहारी स्रोत

मांस, चिकन, पोर्क (खास तौर से पैर), पोर्क स्किन, हड्डी का सूप, मछली, सामन और ट्यूना भी अपने आहार में शामिल कर सकते हैं.

 

कोलेजन के शाकाहारी स्रोत

लाल रंग के फल और सब्जियों में कोलेजन की अच्‍छी मात्रा होती है. सेब, स्ट्रॉबेरी, चेरी, चुकंदर, रेड पेप्पर्स, मिर्च, वगैरह जैसे लाल फल और सब्जियों में लाइकोपीन होता है. यह पदार्थ एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट होने के अलावा, कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है. साथ ही वे फल जिनमें विटामिन सी पर्याप्‍त मात्रा में होता है.

LIVE TV