बड़े भाई मुकेश को टक्‍कर देने के लिए अनिल की कंपनी लाई स्‍मार्ट प्‍लान

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कमर कस ली है। इसी प्रतिस्‍पर्धा में अब आरकॉम भी कूद पड़ी है।

जियो को टक्‍कर

रिलायंस कम्युनिकेशन (आर कॉम) ने अपने ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग और डेटा देने की घोषणा की है। कंपनी ने 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमबी डेटा देने का ऐलान किया है। यह ऑफर 2G इस्तेमाल करने वालों उपभोक्ता को ध्यान में रखकर लाया गया है।

इस प्लान के तहत कस्टमर्स किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसी के साथ कंपनी ने इस पैक में डेटा भी दिया है। ऑफर के तहत आपको 300 एमबी डेटा भी मिलेगा। यह पैक 2जी, 3जी और 4जी सभी फोन्स पर काम करेगा। जबकि जियो के लिए आपके पास 4 जी फोन होना जरुरी है।

आर कॉम के को-सीईओ गुरदीप सिंह ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि रिलायंस का नया अनलिमिडेट प्लान भारत में मोबाइल रिचार्ज की दुनिया में नए आयाम बनाएगा। रिलायंस के इस प्लान को 2G, 3G और 4G में से किसी में भी उपयोग किया जा सकेगा। सिंह के मुताबिक भारत में हमारे लाखों 2G हैंडसेट कस्टमर्स है। जिनके लिए यह पैक फायदेमंद साबित होगा।

इससे पहले देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने नए ऑफर की घोषणा की थी। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 247 रुपए कीमत में 10 जीबी का 4जी डेटा दिया जा रहा है। ग्राहक जैसे ही 247 रुपए के रिचार्ज कराएंगे उन्हें 1 जीबी डाटा तुरंत मिलेगा वहीं, बचा हुआ 9जीबी डाटा ग्राहकों द्वारा माई एयरटेल एप से प्राप्त किया जा सकेगा।

इस ऑफर के तहत ग्राहक 90 दिनों के भीतर अधिकतम 3 रिचार्ज करा सकते हैं। हालांकि कंपनी का यह ऑफर सभी राज्यों में नहीं है, 247 रुपए में 10 जीबी का ऑफर बिहार के लिए शुरू किया गया है। इसके अलावा यूजर नए 4जी हैंडसेट खरीदने पर ही इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

दरअसल मंगलवार को एयरटेल ने बिहार के पटना, गया, सिवान, मोतिहारी और भागलपुर में अपनी 4G सर्विस लॉन्च की हैं। गौरतलब है कि रिलायंस जियो के एंट्री के बाद से सभी कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लांस के दामों में कमी की है।

LIVE TV