बजाज ऑटो कंपनी ने इस महीने में की इतनी घरेलू बिक्री,37,878 यूनिट का एक्सपोर्ट किया!

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था को अर्थिक संकटो का सामना करना पड़ रहा है।लॉकडाउन के चलते ऑटो कंपनियों के लिए यह साल काफी संकट का साल साबित हो रहा है। ऑटो कंपनियों के लिए अप्रैल का महीना जीरो सेल्स वाला साबित हो रहा है।वहीं बात करें मारुति सुजुकी की तो खबर आई थी की अप्रैल का माह शून्य करों की बिक्री हुई थी।


घरेलू बाजार में अप्रैल 2020 के दौरान बजाज ऑटो ने जीरो सेल्स का आंकड़ा सामने रखा है. इस तरह अप्रैल महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री में 100 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि कंपनी ने टू-व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल केटेगरी में इस दौरान 37,878 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1047 मरीज हुए ठीक, कितने फीसद रिकवरी रेट?

अप्रैल महीने के दौरान बजाज ऑटो ने 32,009 टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया है और इसके अलावा कंपनी ने 5869 कमर्शियल व्हीकल्स का एक्सपोर्ट किया है. इस तरह कंपनी के एक्सपोर्ट के आंकड़े को देखें तो अप्रैल महीने में ये 38,878 यूनिट्स पर रहे हैं।

अप्रैल 2019 में कंपनी की बिक्री के आंकड़े
अप्रैल 2019 में कंपनी ने 2 लाख 5 हजार 875 यूनिट टू-वहीलर्स की बिक्री की थी. वहीं 1 लाख 60 हजार 393 यूनिट टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया था।

मारुति सुजुकी की बिक्री भी रही थी शून्य
इतिहास में पहली बार देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री शून्य रही है. अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी ने शून्य बिक्री दर्ज की है. 1983 के बाद से आज तक ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कंपनी ने एक महीने में एक भी कार नहीं बेची हो. कंपनी ने पहले ही इसकी आशंका जता दी थी।

LIVE TV