बजट में महिलाओं के लिए ये है खास

मोदी सरकार ने 2019 लोकसभा चुनावों से पहले अपना अंतिम बजट आज लोकसभा में पेश किया गया. अरुण जेटली की गैरमौजूदगी में वित्त मंत्री का जिम्मा संभाल रहे पीयूष गोयल ने बजट भाषण में कहा कि हमारी सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने सोच को बदलने के अथक प्रयास किए और देश के आत्म-विश्वास को बढ़ाया. हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर तोड़ी है.

दिसंबर 2019 में महंगाई दर 2.9 पर आ गई. 2014-2018 के दौरान, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.53 करोड़ घर बनाए गए. किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है.

वित्त मंत्री ने भाषण में दावा किया कि हमने महिलाओं को क्लीन फ्यूल उपलब्ध कराया जिससे उनकी सेहत ठीक रहे. उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. ये अगले साल तक 8 करोड़ हो जाएंगे. पीयूष गोयल ने दावा किया कि मुद्रा योजना के तहत 70 फीसदी महिलाओं को लोन मिला है. इसके आलावा मैटरनिटी लीव बढ़ा दी गई है. साथ ही प्रेग्नेंट महिलाओं की आर्थिक मदद की योजना भी शुरू होगी.

शाह ने किया बजट का स्वागत, पीएम को कहा ‘धन्यवाद’

बजट में भले ही सीधे महिलाओं के लिए किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया हो लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 3000 की पेंशन वाली योजना से महिलाओं को भी सीधा फायदा होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के तहत 60 साल की उम्र पार कर चुके मजदूरों को प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से हर महीने 3000 रुपए पेंशन के तौर पर देगी सरकार.

LIVE TV