शिवराज पर कांग्रेसी तीर, चोर सिखा रहे बच्चों को संस्कार

बच्चों में पढ़ने की ललकभोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों में पढ़ने की ललक बढ़ाने के मकसद से आयोजित ‘मिल बांचे मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि शनिवार को स्कूलों में कई दागी चेहरों ने बच्चों को संस्कारवान बनने और अच्छा जीवन जीने का पाठ पढ़ाया। यादव ने एक बयान में कहा, “राज्य में कई वे लोग बच्चों को शिक्षा देने स्कूल पहुंचे, जिन्होंने व्यापमं घोटाले के जरिए प्रदेश के एक लाख 40 हजार से ज्यादा बच्चों का जीवन बर्बाद कर दिया है। भाजपा ने संगठन के ऐसे लोगों को भी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए, जिन पर आईएसआई से संबद्धता तक के आरोप हैं। सवाल उठता है कि इन लोगों ने बच्चों को क्या शिक्षा दी होगी।”

यादव ने आगे कहा, “प्रदेश में 4,472 शासकीय स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। 17,649 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक है। कई स्कूलों में भवन, दरवाजे, ब्लैकबोर्ड, टॉयलेट, पहुंच मार्ग ही नहीं हैं। इन सब स्थितियों को नजरअंदाज कर ‘मिल बांचे मध्य प्रदेश’ में जिन लोगों ने आज बच्चों को पढ़ाया है, उनमें से कुछेक अशिक्षित हैं, कुछ की शैक्षणिक ड्रिग्रियां ही समाज को हंसने पर मजबूर कर रही है, इतना ही नहीं कई ने नकल करके डिग्री हासिल की हैं।”

उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे ऐसी नौटंकियों से हटकर प्रदेश में शिक्षा और शिक्षकों का स्तर सुधारने के मुद्दे पर गभीर हों।

LIVE TV