बच्ची की डिलीवरी के बाद डॉक्टर्स ने वापस डाला मां के गर्भ में

गर्भटेक्सास। अमेरिका के टेक्सास एक बच्ची का जन्म दो बार हुआ। दरअसल बच्ची को ट्यूमर था, जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला किया। डॉक्टरों ने बच्ची को मां के गर्भ से निकाला और उसका ऑपरेशन करके वापस उसे मां की कोख में रख दिया गया। मारग्रेट बीमर नाम की एक महिला गर्भवती थी और अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उनके गर्भ में पल रही बच्ची की रीढ़ की हड्डी में एक ट्यूमर है।

डॉक्टरों के आखिरी उम्मीद मेडिकल प्रक्रिया थी, डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु को बाहर निकालने, उसका ऑपरेशन करने और फिर उसे गर्भ में डालने का फैसला किया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को टेराटोमा था, यह नवजात बच्चों में सबसे आम ट्यूमर होता है। लेकिन इस बच्ची के केस में हमे जो देखने को मिला वह रेयर ही देखने को मिलता है। ट्यूमर को डॉक्टर जन्म के बाद निकालते हैं लेकिन बच्ची का ट्यूमर भ्रूण को प्रभावित कर रहा था इस लिए यह चुनौती थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश ट्यूमर जीत जाता तो बच्ची का हार्ट फेल हो सकता था और ऐसी स्थिति में उसको बचाया जाना मुश्किल था।

ट्यूमर के बढ़ने के कारण ऑपरेशन के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था। इसके अलावा महिला का अबॉर्शन किया जा सकता था लेकिन मारग्रेट के लिए यह फैसला करना मुश्किल था।

डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन करते वक्त उनका दिल एक रुक सा गया था। लेकिन इसके बावजूद उनको सफलता मिली और अब बच्ची और मां दोनो की हालत

LIVE TV