बंदर की एक हरकत ने गुल कर दी पूरे देश की बत्ती

बंदरनैरोबी। अफ्रीकी देश केन्‍या में एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां एक बंदर की कारस्‍तानी ने 180 मेगावॉट की बिजली सप्‍लाई को ठप कर दिया। इस कारण लगभग पूरे देश में अंधेरा छा गया।

बंदर की अजीबोगरीब हरकत

इस अफ्रीकी देश में बिजली उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी केनजेन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। केनजेन ने बताया कि यह बंदर मंगलवार को गिटारू के हाइड्रो पावर स्‍टेशन के ट्रांसफॉर्मर पर गिर पड़ा था। इस कारण ट्रांसफॉर्मर ने काम करना बंद कर दिया।

बंदर के गिरने की वजह से बिजलीघर से 180 मेगावॉट बिजली की सप्‍लाई रुक गई। इस वजह से पूरा देश अंधेरे में डूब गया। केनजेन ने अपने बयान में बताया कि इस घटना में बंदर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी ने बताया कि बंदर को केन्‍या वाइल्‍ड लाइफ सर्विस के कर्मचारी अपने साथ ले गए।

कंपनी की ओर से बयान में आगे कहा गया है कि केनज़ेन के प्रतिष्ठान को बिजली के तारों की बाड़ लगाकर सुरक्षित बनाया गया है, जो जंगली जानवरों के आक्रमण से बचाता है। कंपनी ने इस इकलौती घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि वह अपने सभी बिजलीघरों की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही है।

LIVE TV