बंगाल विधानसभा चुनाव: एक ही जिले में एक ही लक्ष्य के साथ आज शाह और ममता के बीच होगी तकरार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको ध्यान में रखते हुए सभी दल कमर कस तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच आज यानी गुरुवार को कोलकाता के पड़ोसी दक्षिण 24 परगना जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीचएक ही लक्ष्य को लेकर तकरार होगी। बता दें कि दोनों ही प्रतिद्वंदी कुछ दूरी पर ही अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे। यह पहली बार होगा जब बंगाल में शाह और सीएम ममता एक ही जिले में और लगभग एक ही समय पर रैलियों को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात आज बंगाल पहुंच चुके हैं। वहीं दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप के पास काकद्वीप क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। बता दें कि यहां से राज्य में भाजपा की पांच चरणों की रथयात्रा के अंतिम चरण को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यदि बात करें भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की तो उन्होंने इसे लेकर बताया कि गुरुवार को वह कपिल मुनि आश्रम जाएंगे। वहां से वह नामखाना जाएंगे जहां वह परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे।

LIVE TV