बंगाली फिल्म जगत दिख रहा ‘दीदी’ के साथ, गायिका अदिति मुंशी सहित कई कलाकार हुए TMC में शामिल

पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में पहले चरण के मतदान 27 मार्च को पड़ने है। ऐसे में राजनितिक दल ज़्यादा से ज़्यादा कलाकारों और नेताओं को अपने दल में शामिल कराने की जद्दो-जेहद में लगे हुए हैं। गुरूवार को बंगाली फिल्म जगत के अभिनेता और डायरेक्टर धीरज पंडित, अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी के साथ गायिका अदिति मुंशी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। नेताओं की बात करें तो बीजेपी नेता उषा चौधरी भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं।

कलाकारों और दूसरी पार्टी के नेताओं को शामिल कर सभी राजनीतिक दल चुनाव से पहले अपना आधार बढ़ाना चाहते हैं। 294 विधानसभा सीटों के लिए कुल 8 चरण में मतदान होने हैं। इसकी शुरुआत 27 मार्च को होगी। उसके बाद 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे। नतीजे 2 मई को घोषित किए जाने हैं।

कयास लगाया जा रहा है कि टीएमसी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट कल शुक्रवार को जारी कर सकती है। सूत्रों की माने तो टीएमसी अपने सभी 294 विधानसभा सीटों पर खड़े होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। ‘दीदी’ के करीबियों के मुताबिक़ शुक्रवार उनका लकी डे होता है। पिछले विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी शुक्रवार को लिस्ट जारी किये जाने की पूरी उम्मीदें हैं।

LIVE TV