बंगलूरू: आज से एशिया के सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत, दुनिया देखेगी भारत की ताकत

आज यानी बुधवार से बंगलूरू में एशिया के सबसे बड़े एयरो-शो ‘एयरो इंडिया’ की शुरुआत होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस एयर शो से भारत अपनी ताकत दुनिया को दिखाना जा रहा है। इस शो की खासियत यह है कि इसमें अमेरिकी विमान बी-1 लांसर को शामिल किया गया है। यदि बात करें भारत में अमेरिकी मामलों को देखने वाले डॉन हेफलिन की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल हवाई प्रदर्शन में हमारे अहम विमान बी-1 लांसर को प्रदर्शित किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब अमेरिका ने एयरो इंडिया शो में हिस्सा लिया है।

जानकारी के अनुसार एयरो इंडिया शो के उद्घाटन के पश्चात वायुसेना और एचएएल के बीच 83 अतिरिक्त एलसीए तेजस मार्क-1ए एयरक्राफ्ट्स का करार होगा। बता दें कि यह करार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख की मौजूदगी में होगा। आपको बता दें कि इस करार को हालही में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सीसीएस कमेटी ने मंजूरी दी है।

LIVE TV