जियो के खिलाफ मैदान में उतरी एक और दिग्गज कंपनी, देगी फ्री कालिंग

नई दिल्‍ली। जब से रिलायंस ने जियो 4जी बाजार उतारा है। तभी से दूसरी टेलीकाम कंपनियों की नींद हराम हो गई है। जियो ने अपने उपभोक्‍ताओं को फ्री इंटरनेट एवं वायस कालिंग देकर टेलीकाम प्रतिस्‍पर्धा को और ज्‍यादा बढ़ा दिया है।

aircel

भारती एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलिकॉम कंपनियों के बाद एयरसेल ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान RC14 तथा RC249 को पेश किया है। इन प्लान के तहत एयरसेल यूजर्स देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। एयरसेल ने बयान में कहा कि इन प्लान के तहत ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। इन प्लान की वैधता अवधि क्रमश: एक दिन और 28 दिन है।

RC14 ऑफर के तहत किसी भी नेटवर्क पर एक दिन के लिए अनलिमिटेड लॉकल व एसटीडी कॉलिंग सुविधा दी जाएगी। इसमें एयरसेल से एयरसेल (लोकल व एसटीडी) और एयरसेल से दूसरे नेटवर्क पर (लोकल व एसटीडी) शामिल है।

RC249 ऑफर के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिडेट डेटा भी दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी, हालांकि डेटा 2जी मिलेगा।

इसके अलावा 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को असम तथा पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तर प्रदेश पूर्व, बिहार और झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सर्किलों में अतिरिक्त 1.5 जीबी 3जी डाटा मिलेगा।

विरोध कंपनी एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और रिलायंस कम्यूनिकेशन ने हाल ही में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान पेश किए हैं। एयरटेल और आइडिया ने फ्री कॉलिंग और इंटरनेट डेटा की सुविधा वाले एक ही कीमत के दो प्लान लॉन्च किए थे। रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए इन दोनों कंपनियों ने 28 दिन की वैधता के साथ 150 और 350 रुपए के प्लान पेश किए थे।

विरोध कंपनी एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और रिलायंस कम्यूनिकेशन ने हाल ही में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान पेश किए हैं। एयरटेल और आइडिया ने फ्री कॉलिंग और इंटरनेट डेटा की सुविधा वाले एक ही कीमत के दो प्लान लॉन्च किए थे। रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए इन दोनों कंपनियों ने 28 दिन की वैधता के साथ 150 और 350 रुपए के प्लान पेश किए थे। इसके अलावा वोडाफोन ने 144 और 344 रुपए वाले दो पैक लॉन्च किए थे। 144 रुपए में जहां अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 एमबी डेटा मिलेगा, वहीं 344 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमबी डेटा दिया जा रहा है।

LIVE TV