फॉलोवर्स बढ़ाने की चाह में युवक ने वायरल किया अपनी ही पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो, जांच जारी

फिरोजाबाद: जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए जो किया उसकी जमकर आलोचना हो रही है। महिला की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि पति ने इंटाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए नहाते हुए उसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना थाना जसराना के पलिया दोयम गांव से सामने आई। यहां रहने वाले एक युवक ने अपनी ही पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्नी ने बताया कि उसका पति दिल्ली की एक सर्कस में काम करता है और उसे इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना काफी पसंद था। हालांकि उसकी आईडी पर फॉलोवर्स काफी कम थे और इसी की चलते वह परेशान रहता था। फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए उसने अपनी ही पत्नी का वीडियो नहाने के दौरान बना लिया और अपनी आईडी पर शेयर कर दिया। मामले में जब पत्नी ने पति से इस आपत्तिजनक वीडियो को हटाने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया।

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत आने के बाद जांच की जा रही है। जल्द ही चार्जशीट लगाई जाएगी। इस मामले में गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है।

LIVE TV