संचार को मजबूती देने वाला इसरो का जीसैट-6A फेल, लागत थी 200 करोड़ से ज्यादा

नई दिल्ली: भारतीय सेना को संचार के क्षेत्र में मजबूत करने का वादा करके अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाला जीसैट 6A उपग्रह अब आउट आफ कंट्रोल हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सेटेलाईट में कोई विशेष समस्या आ गई है जिसके चलते उसका संपर्क भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) से नहीं हो पा रहा है।

जीसैट 6A

दरअसल, 29 मार्च को जीसैट 6A का सफल परिक्षण इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) के श्री हरिकोटा केंद्र से जीएसएलवी रॉकेट लॉन्च के द्वारा किया गया था। ऐसे में खबरों के मुताबिक सैटेलाइट जीसैट-6ए के बारे में आखिरी अपडेट 30 मार्च को सुबह लगभग 9.22 मिनट पर मिला था तब यह उपग्रह अपनी पहली कक्षा को पारकर गया था।

जीसैट-6ए के बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि सैटेलाइट ने दूसरी कक्षा को भी सामान्य तरीके से पार कर लिया था,  लेकिन इसके तुरंत बाद सेटेलाईट में कुछ दिक्कतें सामने आने लगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि सैटेलाइट में कोई तकनीकी खराबी आ गई हो जिसके चलते उसका सिग्नल नहीं मिल रहा है।

अगर हम बात करें जीसैट-6A के लागत की तो तकरीबन 270 करोड़ में इसे इसरो के वैज्ञानिकों ने बनाया है और इसका वजन लगभग 415.6 टन है। जिसे 49.1 मीटर लंबे जीएसएलवी रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के दूसरे लांच पैड से शाम 4.56 बजे अंतरिक्ष के लिए छोड़ा गया था।

 

LIVE TV