फुटबॉलर डेविड बैकहम की पत्नी विक्टोरिया हैं अपने बिजनेस को लेकर परेशान, सरकार से ली मदद
कोरोना महामारी से आज पूरी दुनिया परेशान है. यहां तक कि घर में बैठा आदमी भी परेशान है कि उसकी आमदनी का क्या होगा, घर के खर्चे कैसे चलेंगे. इस बीच बड़ी-बड़ी हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद कर रही है. घर के राशन से लेकर आर्थिक सहायता कर रहे हैं. ऐसे में जब कोई सिलेब्रिटी जिसके पास पैसे की कमी न हो, वो अगर अपने बिजनेस और पैसे की तंगी को लेकर रोना रोता है तो यह हैरान कर देने वाली बात लगती है. ऐसा किया है मशहूर फुटबॉलर डेविड बैकहम की पत्नी, ब्रिटिश सिंगर, स्पाइस गर्ल व बिजनेस वुमन विक्टोरिया बैकहम ने. विक्टोरिया खुद को परेशान और नुकसान में बता रही हैं.
दरअसल फुटबॉलर डेविड बैकहम की पत्नी और दिग्गज बिजनेस वुमन विक्टोरिया का कहना है कि उनका फैशन बिजनेस कोरोना महामारी के कारण परेशानी के दौर में है। वहीं करोड़ो रुपए संपत्ति की मालकिन विक्टोरिया ने हाल ही में इसके लिए सरकारी मदद ली है।
Birthday 2020: जब अरिजीत सिंह को मांगनी पड़ी थी सलमान खान से माफ़ी, महिला पत्रकार से की थी बदसलूकी
बता दें कि विक्टोरिया की फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में 25 लोगों का स्टाफ है और कोरोना से अपने बिजनेस को संकट से उबारने के लिए वो उन्हें छुट्टी पर भेज सकती हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे वक्त में जहां विक्टोरिया को मदद के लिए आगे आना चाहिए, न कि खुद अपनी परेशानियों को बताना चाहिए। याद दिला दें कि डेविड बैकहम और विक्टोरिया की संयुक्त दौलत 3170 करोड़ से भी ज्यादा है।
गौरतलब है कि विक्टोरिया के बंगले की कीमत 58 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं उनकी डिजाइनर ड्रेस करीब एक लाख से भी ज्यादा की कीमत में बिकती है। वहीं विक्टोरिया के पास 84 करोड़ रुपए कीमत की हीरे-जवाहरात जड़ीं कीमती अंगूठियों का कलेक्शन है, इसके साथ ही हाल ही में अपने बेटे के बर्थडे पर विक्टोरिया ने 94 लाख रुपये की पार्टी दी थी। ऐसे में बेशुमार दौलत की मालकिन के ऐसे बर्ताव से हर कोई हैरान है।