फीस जमा ना होने पर बच्चों को स्कूल गेट पर खड़ा रखा , अभिभावकों में रोष

कोरोना महामारी के दौरान ना ही सिर्फ देश पर बल्कि पूरे विश्व पर इसका बुरा असर पड़ा है। इस दौरान सभी का बजट तहस-नहस हो गया है। जिसके कारण अब आम आदमा को गुजारा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को अपना पेट भरना किसी चुनौती से कम नही लग रहा। पर इन सभी कारणों को देखते हुए अभी भी तमाम स्कूलों ने अभिभावकों को फीस भरने के लिए तंग कर रहे हैं। इन्हीं स्कूलों में से एक पद्मावती एकेडमी (Padmavati Academy) भी शुमार है। इस स्कूल प्रशासन ने उन सभी बच्चोम का प्रवेश वर्जित कर दिया है जिनकी फीस नही हो पायी है। जिसके कारण उन तमाम छात्रों के अभिभावकों ने नराजगी जताई।

दरअसल, इस मामले ने तेजी तब पकड़ी जब इस स्कूल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था जिसमें यह दिखाया जा रहा था कि बड़ी संख्या में छात्र स्कूल गेट के सामने खड़े हुए हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही समस्त अभिभावकों में गुस्सा उमड़ आया। अभिभावकों का गुस्सा देखने के बाद स्कूल के प्रबंधक पौरूष अरोड़ा (Paurush Arora) ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि कई अभिवाकों ने अप्रैल से लेकर अब तक कोई भी फीस नही जमा की है। साथ ही कहा कि ना तो उन अभिभावकों ने कुछ लिखित में दिया है।

हमारे प्रशासन (पद्मावती एकेडमी) ने उन अभिभावकों को 100 से अधिक वाट्सअप कर सूचना दी थी पर उनके द्वारा हमें किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नही मिली। स्कूल प्रबंधक पौरूष अरोड़ा ने बताया कि कई छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं जिनके अभिभावकों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फार्म की फीस तक नही भरी है। इस कारण प्रबंधक का कहना है कि उनके स्कूल ने मान लिया कि ये अभिभावक अपने बच्चों को हमारे विद्यालय में नही पढ़ाना चाहते। इसके बाद उनके प्रशासन द्वारा उन तमाम विद्यार्थियो को स्कूल में आने से मना कर दिया गया। विद्यालय का कहना है जब तक पूरी फीस जमा नही करी जाएगी तब तक उनका प्रशासन छात्रों को विद्यालय में प्रवेश नही देगा।

LIVE TV