फीफा रैंकिंग में 35वें से फिसलकर 43वें स्थान पर पहुंचा घाना

फीफाअक्रा| फीफा की हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल टीमों की विश्व रैंकिंग में घाना 35वें स्थान से आठ स्थान फिसलकर 43वें स्थान पर पहुंच गया है।

अफ्रीकी देशों में अल्जीरिया, सेनेगल और ट्यूनिशिया जैसे देश विश्व रैंकिंग में घाना से आगे हैं।

घाना के पास जुलाई में 749 अंक थे, जो अगस्त में घटकर 658 हो गए।

यह भी पढ़ें; एप्पल ने व्यापार में किया इजाफा, खोले तीन नए स्टोर

फीफा की रैंकिंग में शीर्ष पर

घाना की रैंकिंग 2017 अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (एफकॉन) क्वालीफायर के फाइनल में रवांडा को न हरा पाने और 2018 विश्व कप के मेजबान रूस के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में मिली हार के कारण गिरी है।

यह भी पढ़ें; ‘फाइव’ की शूटिंग महज 70 दिनों में पूरा करने का दावा

इस रैंकिंग में अर्जेटीना शीर्ष पर बना हुआ है और वहीं बेल्जियम दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर है।
फीफा के अनुसार, ‘ए’ स्तर के 126 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले पिछले कुछ सप्ताहों में खेले गए।

घाना का 2018 रूस विश्व कप क्वालीफायर में युगांडा, मिस्र और कोंगो ब्राजाविले से मुकाबला होना है।

LIVE TV