फीफा यू-17 विश्व कप का पहले दौर के टिकटों की बिक्री दोबारा शुरू

फीफा यू-17 विश्व कपकोलकाता। भारत की मेजबानी में इसी वर्ष होने वाले फीफा यू-17 विश्व कप के पहले दौर के टिकटों की बिक्री बुधवार को कोलकाता, कोच्चि और गुवाहाटी में दोबारा शुरू की गई। इन टिकटों की कीमत महज 48 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़े :-टेबल टेनिस : आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियनशिप में सुतीर्था-पूजा ने जीता कांस्य

कोलकाता स्थित साल्ट लेक स्टेडियम छह से 28 अक्टबूर के बीच होने वाले विश्व कप के 10 मैचों की मेजबानी करेगा।

स्थानीय संगठन समिति (एओसी) ने एक बयान में कहा कि इन क्षेत्रों के लोगों में खेल के प्रति काफी रूचि है और इसी वजह से खेलने वाली टीमों के बारे में जाने बिना ही सारे टिकट बिक गए थे।

यह भी पढ़े :-इंग्लैंड के नए कप्तान जो रूट पर साथी खिलाडियों ने जताया भरोसा

पहले दौर की टिकट बिक्री शुक्रवार को मुंबई में आधिकारिक तौर पर ड्रॉ निकलने के बाद खत्म हो जाएगी।

एलओसी ने पहले दौर में टिकट हासिल न कर सके लोगों को ध्यान में रखकर दोबारा टिकट बिक्री शुरू की है।

फीफा के उप महासचिव ज्वोनिमिर बोबान ने कहा, “हम इस देश में खासकर कोलकाता, कोच्चि, और गुवाहाटी में लोगों की खेल के प्रति रूचि देखकर बेहद प्रभावित हैं और इसलिए हमने सोचा कि हमें ड्रॉ से पहले इन लोगों को टिकट खरीदने का एक और मौका देना चाहिए।”

दूसरे दौर के टिकटों की बिक्री ड्रॉ घोषित होने के बाद शुरू होगी।

LIVE TV