Movie Review: जबरदस्‍त एक्‍टिंग के बावजूद कमजोर है कहानी की पकड़

फिल्लौरीफिल्म– फिल्‍लौरी

रेटिंग– 2.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि– 2 घंटा 18 मिनट

स्टार कास्ट– अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और महरीन पीरजादा

डायरेक्टर– अनशई लाल

प्रोड्यूसर– अनुष्का शर्मा, करनेश शर्मा

म्यूजिक– शशांक सजदेव, जसलीन रॉयल

कहानी– फिल्‍म की कहानी कनन (सूरज शर्म) से शुरू होती है जो NRI है। वह इंडिया अनु (महरीन पीरजादा) से शादी करने आता है। मांगलिक होने की वजह से परिवार वाले उसकी शादी पहले पीपल के पेड़ से कराने के बाद पेड़ काट देते हैं। सगाई के दिन कनन के पीछे शशि का भूत पड़ जाता है। यहीं से कहानी में नया मोड़ आता है। शशि का भूत बताता है कि कनन की शादी पेड़ से नहीं बल्कि शशि से हुई है। ऐसे ही कहानी आगे बढ़ती है और अपने अंजाम तक पहुंचती है।

एक्टिंग– अनुष्‍का ने खूबसूरत भूतनी के किरदार से पूरा न्‍याय किया है। दिलजीत ने भी कवि और गायक के किरदार को बखूबी निभाया है। लाइफ ऑफ पाई के बाद इस फिल्‍म में भी सूरज ने अच्‍छी एक्‍टिंग की है।

डायरेक्शन– अनशई लाल ने इस फिल्‍म से डायरेक्‍शन में डेब्‍यू किया है। डारेक्‍शन बहतरीन होने के बावजूद कहानी की पकड़ कमजोर नजर आती है। दो कहानियों के साथ चलने से दर्शकों का ध्‍यान टूटने लगता है। फिल्‍म का फर्स्‍ट हाफ बोरिंग नजर आता है।

म्‍यूजिक– रिलीज से पहले फिल्‍म के गाने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। फिल्‍म के म्‍यूजिक राइट्स भी अच्‍छे दाम पर बिके हैं। दम-दम और साहिबा जैसे गानें दर्शकों को काफी पसंद आए।

देखें या नहीं– मजेदार भूतनी और कुछ हटकर देखने के लिए सिनेमाघर जा सकते हैं।

LIVE TV