फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ की सफलता का जश्न मनाते हुए नजर आए आर माधवन, अब ओटीटी पर भी होगी रिलीज

Karishma Singh

अभिनेता आर माधवन अपनी नवीनतम रिलीज ‘रॉकेटरी’ की अपार सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसे काफी हद तक सकारात्मक समीक्षा मिली है।

सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा करते हुए आर माधवन लिखते हैं, ‘जब सफलता, खुशी में तब्दील हो जाती है और पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाता है। इस तस्वीर का सही अर्थ केवल वही समझ पाएंगे जो नंबी सर के परिवार को जानते हैं। मेरे लिए यह मिशन पूरा हुआ।’

1 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी पूरे भारत के विभिन्न सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है और अमेरिका के विभिन्न सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। अब रिलीज के 24 दिनों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। अमेजन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

कब आएगी फिल्म?
अमेजन प्राइम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हालांकि ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फिल्म सभी प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी या नहीं। बता दें कि अमेजन प्राइम ने हाल ही में ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को ‘पे पर व्यू’ पर रिलीज किया था। जिसके तहत फिल्म देखने के लिए प्राइम मेंबर्स और नॉन-प्राइम मेंबर्स दोनों को भी कुछ पैसे पे करने पड़ रहे थे।

किस पर आधारित है ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’?
यह फिल्म, जासूसी के झूठे आरोपों में गिरफ्तार हुए अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में जहां इंटरवल से पहले नंबी नारायणन की उपलब्धियों और स्पेस विज्ञान में उनके योगदान को दर्शाया गया है। वहीं, इंटरवल के बाद उनके साथ हुए अत्याचार और अन्याय की लड़ाई को दिखाया गया है।

LIVE TV