फिल्म तड़प का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन और रोमांश का दिखेगा संगम
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) तड़प फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। तड़प का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर (Tadap Trailer) में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिल रहा है, जिसमें अहान शेट्टी दमदार अंदाज भूमिका में नजर आ रहे हैं
शुरुआती ट्रेलर में अभिनेता जबरदस्त एक्सन करते दिख रहे हैं और कुछ सेकंड बाद ट्रेलर में अभिनेत्री तारा सुतारिया(Tara Sutaria) दिख रहीं है। ट्रेलर में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त संगम दिख रहा है। ट्रेलर में अहान और तारा सुतारिया(Tara Sutaria) की केमिस्ट्री जबरदस्त दिख रही है ।
एक जमाना था जब दर्शकों को प्रेम कहानियां बहुत पसंद आया करती थीं, जिनमें हीरो-हीरोइन के रोमांटिक सीन्स(Scenes) हुआ करते थे लेकिन अब वक्त बदल चुका है। दर्शकों को अब लव स्टोरी के साथ-साथ और भी मसाले चाहिए। रजत अरोड़ा ने आज के दर्शकों के अनुसार यह फिल्म बनाई है, जो एक जुनूनी लव स्टोरी के साथ-साथ दमदार डायलॉग, शानदार एक्शन और खूबसूरत लोकेशन्स का संगम हैं।
यह भी पढ़े-निया शर्मा ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
आपको बता दें कि ‘तड़प’ साल 2018 में आई तेलुगु ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी ‘आरएक्स 100’(RX100) की आधिकारिक रीमेक है। जिसमें कार्तिकेय गुम्माकोंडा औऱ पायल राजपूत ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन अजय भूपति ने किया था।