फिर लौट आया 90 के दशक का फैशन

2016_3largeimg110_Mar_2016_171428120gallery-660x330एजेंसी/ बाजार में फिर से 90 के दशक के कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज का ट्रेंड वापस आ गया है। लड़कियां उस फैशन को फॉलों भी कर रही है। कैजुअल ड्रेसिंग के नाम पर लड़कियां पसंद भी कर रही है। 90 के दशक के उस फैशन पर नजर डालते हैं जिनमें आज की डैशिंग बॉलीवुड स्टार्स और आमतौर पर लड़कियां नजर आती थी।
फटी जीन्स
जगह जगह से फटी हुई डेनिम जीन्स का फैशन फिर सिनेमा एयर मॉडलिंग जगत में वापस आ गया है। लड़कियां फटी जीन्स के फैशन को फॉलो करती दिखीं।
डंगरी
90 के दशक में डेनिम डंगरी फैशन में थी जो अब वाइब्रेंट कलर्स और स्लिम फिट के साथ दोबारा फैशन में लौट आई है। पहले डेनिम्स सिर्फ ब्लू और ब्लैक जैसे बेसिक कलर्स में ही मिलती थी, फिर कलरफुल डेनिम्स का ट्रेंड आया।
फ्लोई ड्रेस 
पुराने दौर की फ्लोई ड्रेसिज का फैशन फिर से लौट आया है। जॉर्जट और सैटिन जॉर्जट की फ्लोई मिडी, मैक्सी, गाउन और इवनिंग ड्रेस जैसे परिधान फिर से लौट आए हैं, जो फैशन रैंप पर भी दिखाई दे रहे हैं।
LIVE TV