फार्मूला-4 रेसिंग चैंपियन अश्विन और उनकी पत्नी का कार दुर्घटना में निधन  

फार्मूला-4 रेसिंगचेन्नई। फार्मूला-4 रेसिंग विजेता अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की शनिवार को कार दुघर्टना में मौत हो गई। कार ने सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग पकड़ ली जिससे इस दम्पत्ति की मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लोग सुबह 3:30 बजे अपने घर को लौट रहे थे तभी उनका बीएमडब्ल्यू कार ने सैंटहोम हाई रोड पर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अश्विन और उनकी पत्नी आग लगने के बाद कार का दरवाजा नहीं खोल सके।

भारती मोटर स्पोर्ट्स क्लब महासंघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम ने ट्वीट कर लिखा है, “यह मोटर स्पोर्ट्स के लिए दुखद दिन है। मैं अश्विन को तब से जानता हूं तब वह बच्चे थे। मैंने उन्हें खेल के सभी प्रारुपों में आगे बढ़ते हुए देखा है। भगवान उनकी और उनकी पत्नी की आत्मा को शांती दे।”

31 साल के अश्विन ने रेसिंग में कई खिताब अपने नाम किए हैं। 2006 में उन्हें भारत में 115सीसी 4-स्ट्रोक खिताब जीतने के बाद चैम्पियंस ऑफ चैम्पियंस का खिताब मिला था। 2012 और 2013 में वह बिना किसी विवाद के देश के एफ4 चैम्पियन बने थे। उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर थीं।

अधिकारीयों के मुताबिक, मौके पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंच कर आधा घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की थी। लेकिन वह असफल रहे। उनके हिस्से अश्विन और उनकी पत्नी का जला हुआ शव ही आया।

LIVE TV