फारुख की शानदार अदाकारी और दमदार व्यक्तित्व ने किया सबके दिलों पर राज

फारुखमुंबई। बॉलीवुड स्टार फारुख शेख को भूलना आसान नहीं है। फारुख बॉलीवुड,समाज सेवी और टीवी कलाकार के  रूप में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। फारुख का व्यक्तित्व जैसा सरल और शांत फिल्म किरदार में रहा है। असल जिंदगी में भी वह बिल्कुल वैसे ही थे। फारुख अपने इस सरल स्वभाव का श्रेय अपने पिता को दिया करते थे।

फारूख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को जमींदार घराने में हुआ। उनके पिता मुस्तफा शेख मुंबई में जाने माने वकील थे। एक्टर अपने भाई बहनों में सबसे बड़े थे। फारूख शेख ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से आगे की पढ़ाई पूरी की।

फारूख शेख ने सिद्धार्थ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई पूरी की और पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया। इसके बाद वह भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) से जुड़ गये और सागर सरहदी के निर्देशन में बनी कई नाटकों में अभिनय किया

फारुख एक ऐसे स्टार थे, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत ही कम पैसे से की थी। फारुख ने अपनी फिल्म ‘गर्म हवा’ से फिल्म जगत 1973 में कदम रखा था। फारुख ने इस फिल्म को मुफ्त में करने का फैसला लिया था। क्योंकि इस फिल्म को रमेश सथ्यू बना रहे थे और उन्हें ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो बिना फीस के भी काम कर सके। और फारुख ऐसा करने को तैयार हो गए थे। लेकिन ये फिल्म बहुत हिट हुई थी। जिसके हिट होने के कुछ वर्षो बाद उन्हें 750 रुपए दिए गए। ।

फारुख ने 1977 में आई ‘शतरंज के खिलाड़ी’, 1979 में ‘नूरी’, 1981 में ‘चश्मे बद्दूर’, 1983 में ‘किसी से न कहना’ में  फिल्मों में शानदार अभिनय किया था।

फिल्म नूरी के हिट होने के बाद फारुख के 6 साल के गहरे संघर्ष का परिणाम मिला। और फारुख रातो रात सुपर स्टार बन गए थे। फारुख को फिल्म उमराव जान के लिए साल 1981 में राष्‍ट्रीय फिल्‍म अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया था।

फारुख शेख ने 90 के दशक से फि‍ल्मों में काम करना कम कर दिया था और टीवी की ओर रुख कर लिया। उन्‍होंने सोनी चैनल पर ‘चमत्‍कार’ और स्‍टार प्‍लस चैनल पर ‘जी मंत्रीजी’ जैसे सीरियल में काम किया था। वे इससे पहले 1985 से 1986 के दौरान ‘श्रीकांत’ नामक टीवी धारावाहिक में काम कर चुके थे। फारुख ने लम्बे समय तक छोटे पर्दे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। और  27 दिसंबर 2013 को ये कलाकार हम सबको अलविदा कह गए।

LIVE TV