फिल्म जग्गा जासूस में संजू बाबा का होगा एक खास रोल

फ़िल्म जग्गा जासूसमुंबई। रणबीर कपर की फ़िल्म जग्गा जासूस जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और फ़िल्म को लेकर धीरे-धीरे नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब ही कुछ दिन पहले ख़बर आयी थी कि गोविंदा फ़िल्म में केमियो करते नज़र आएंगे।

अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म से संजय दत्त भी जुड़े हैं। मगर चेहरे से नहीं यानी वो पर्दे पर दिखायी नहीं देंगे  सिर्फ़ उनकी आवाज़ सुनायी देगी।

संजय दत्त बने फिल्म के सूत्रधार

ख़बरों के मुताबिक़ संजय फिल्म के सूत्रधार बने हैं और ‘जग्गा जासूस’ की कहानी को नेरेट करेंगे। रणबीर, कटरीना स्टारर फिल्म जग्गा जासूस के लिए संजय को राज़ी करना रणबीर के लिए मुश्किल काम नहीं रहा होगा। क्योंकि रणबीर संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।

सुपरस्टार के नेरेशन से फिल्में बढ़ रही आगे

आजकल बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं  जिनकी कहानी किसी सुपरस्टार के नेरेशन से आगे बढ़ी है। हाल ही में रिलीज़ हुई ‘राब्ता’ में लीड रोल्स सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन थे लेकिन इस फिल्म के सूत्रधार इरफ़ान ख़ान बने।

अमिताभ बच्चन वैसे तो कई फ़िल्मों की कहानी को अपनी आवाज़ में कह चुके हैं  मगर इस साल वो विद्या बालन की फ़िल्म बेगम जान के सूत्रधार बने।

आमिर ने दी फिल्म दिल धड़कने दो में आवाज

दिल धड़कने दो  में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, फ़रहान अख़्तर और अनुष्का शर्मा ने लीड रोल्स निभाये थे मगर कहानी में एक और ख़ास किरदार था, जिसका नाम प्लूटो था- फै़मिली डॉग। दिलचस्प बात ये है कि इस किरदार की आवाज़ बॉलीवुड के सबसे दमदार ख़ान आमिर की थी।

दंगल  की कहानी अपारशक्ति के नज़रिए से

दंगल  में वैसे तो आमिर ख़ान, फ़ातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल्स में थे।  मगर एक और दिलचस्प किरदार फ़िल्म में था। महावीर फोगाट के भांजे का, जिसे अपारशक्ति खुराना ने निभाया था। दंगल  की पूरी कहानी अपारशक्ति के किरदार के नज़रिए से ही दिखाई गयी थी।

हाल ही में रिलीज़ फिल्म ट्यूबलाइट भी इसमें  शामिल है, जिसकी शुरुआत सलमान के किरदार लक्ष्मण सिंह बिष्ट के नेरेशन से होती है। पूरी फ़िल्म लक्ष्मण के नज़रिए से ही दिखायी गयी है। फ़िल्म में सोहेल ख़ान, सलमान के भाई के रोल में हैं।

LIVE TV