फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर बारिश में बर्बाद हो रही लाखों की खाद, किसानों को नहीं हो रही नसीब

REPORT – दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

बारिश में फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर एनपीके खाद की बोरियां बुरी तरह भीग गईं। इनसे बड़ी मात्रा में खाद बह गई। बची खाद भी बेमतलब की है। इफ्को कंपनी गुजरात से पांच दिन पहले करीब 75 हजार एनपीके (12-32-16) खाद की बोरियां मालगाड़ी से फर्रुखाबाद स्टेशन पर आई थीं। इन्हें खुले में रखवा दिया गया।

बारिश में भीग रही खाद

इन बोरियों को ढकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया। बारिश में लगभग नौ हजार बोरियां बुरी तरह भीग गईं। आपको बताते चले फर्रुखाबाद में मालगाड़ी से किसानों के लिए खाद मंगाई जाती है।

जिनको टैक्टरों के माध्यम से गोदामो पर भेजी जाती है।लेकिन टैक्टरों पर अधिक बोरिया लादी जाती थी।जिसका टैक्टर मालिको ने विरोध कर हड़ताल कर दी।

हाथरस के जिला अस्पताल की हुई बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में हुआ ईलाज

जिसके चलते खाद खुलेआम प्लेटफार्म पर पूरे दिन वरसात में भीगती रही वही रेलवे प्रसाशन ने खाद बचाने के लिए खाना पूर्ति करने के लिए कुछ बोरिया तिरपाल डालकर उनको ढक दिया लेकिन हजारो बोरिया डीएपी खाद की वरसात में भीगती रही।

यदि खाद भीगती रही तो खाद के अंदर की ऊर्जा खत्म होने के साथ किसानों को पूरी खाद भी नही मिल पायेगी।देखना यह होगा कि आखिर टैक्टरों मालिको ने किस बात को लेकर हड़ताल की है जो किसानों के लिए लाई गई खाद को खुलेआम भीगने के लिए क्यो छोड़ा गया है।

LIVE TV