
REPORT – दिलीप कटियार/FARRUKHABAD
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही ताजा मामला नगर पालिका फर्रुखाबाद का है जहां पर पैसों के लेनदेन कर सरकारी जमीनों पर कब्जा कराया जा रहा है.
कब्ज़ा करने वाला भी सरकारी कर्मचारी है जिसकी शिकायत पालिका कर्मचारियों से की गई लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ।
कुछ दिनों पहले नगर पालिका परिषद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भवानी शंकर दीक्षित बाबू की कुर्सी पर बैठकर गणेश पंडाल में मूर्ति स्थापना की परमिशन देने के बदले में पैसे लेनदेन कर रिपोर्ट लगाने का वीडियो वायरल हुआ था ।
अब सरकारी जमीनों पर खुलेआम कबजा करवा रहा है ऐसा ही ताजा मामला नगर पालिका के सरकारी क्वार्टरके पास का है जहां पर नगर पालिका ने दो दो भाइयों को 30 30 स्क्वायर मीटर जमीन आवंटित की थी लेकिन एक भाई ने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया जिसके चलते एक भाई नगर पालिका चतुर श्रेणी कर्मचारी भवानी शंकर दीक्षित से मिला तो उसने नगरपालिका के सरकारी क्वार्टर के पीछे सरकारी जमीन पर कब्जा दे दिया.
जिसकी शिकायत जब नगर पालिका ई ओ रश्मि भारती से की गई तो उन्होंने बताया की इस प्रकरण की मुझे कोई जानकारी नहीं है तत्काल प्रभाव से ई ओ नगरपालिका ने संपत लिपिक को भेजकर जांच कराई जांच में अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ पाया गया।
बुलंदशहर में सामान बेचने के बहाने घर से लाखों की लूट, बच्ची को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है जिस नगरपालिका के सरकारी क्वार्टर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है सरकारी क्वार्टर में नगरपालिका के कर्मचारी रहते हैं.
वही चतुर श्रेणी कर्मचारी से मिलीभगत रखने वाला जलकल विभाग का कर्मचारी शान मोहम्मद भी कब्जा करवाने में संलिप्त है लोगों का यह भी आरोप है कि दोनों ने मिलकर करीब ₹50000 का जमीन पर कब जा करवा रहे हैं. देखना ही होगा कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर यू नगरपालिका क्या कार्रवाई करती हैं.