
Report – Vishal Singh
गोंडा – प्रेम प्रसंग में प्रेमिका ने खुद अपने पूर्व प्रेमी की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हालांकि युवक की लाश मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया और फरार प्रेमी की तलाश में जुट गई है।
मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है जहां 6 दिन पूर्व घर से लापता हुए युवक की लाश डीएम आवास से महज कुछ मीटर की दूरी पर झाइयों के पीछे सूखे पड़े एक कुएं में तब मिली जब लाश से सड़न की बदबू आने लगी और आसपास के स्थानीय लोगों को इसकी भनक हुई जिस पर उन्होंने छानबीन की तो कुएं से युवक की सड़ी हुई लाश बरामद हुई। लाश के मिलने की सूचना पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी।
गोंडा के नगर कोतवाली थानाक्षेत्र के अफीम कोठी में रमेश गुप्ता नामक युवक की लाश सूखे कुएं में पड़ी हुई मिली। 6 दिन पहले रमेश अपने घर से लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही रमेश की तलाश पुलिस व परिजन कर रहे थे।
कल सूखे कुएं में रमेश की सड़ी हुई लाश मिलने के बाद से ही पुलिस सकते में आई और हर पहलुओं पर जांच शुरू करते हुए मामले का खुलासा किया। जिसमें गिरफ्तार की गई मानसी चौरसिया से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रमेश से पहले से उसकी दोस्ती थी और फिर बाद में अंकित सिंह नाम के एक और युवक से उसकी दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी।
जिसका मृतक रमेश ने विरोध किया था और इसी के चलते उसे रास्ते से हटाने की नियत से मानसी व अंकित ने उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए पास में स्थित कुएं में फेंक दिया था। मात्र 24 घंटे के अंदर नगर कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया जिसके बारे में मामले को बताते हुए जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी और उसके बाद से ही जांच की जा रही थी।
छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची युवती को थाने से भगाया, जानें पूरा मामला
जिसके दौरान पता चला कि मानसी चौरसिया नाम की लड़की से मृतक की दोस्ती थी जिसके बाद मानसी का अंकित नाम के दूसरे युवक से दोस्ती हो गई और इसी बात को लेकर रमेश ने एतराज जताया था जिसको रास्ते से हटाने के लिए मानसी व अंकित ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल मानसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और अंकित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द से जल्द उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।