सपा में परवाना चढ़ा अमर प्रेम, ‘बाहरी’ हुआ मजबूत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में वापसी के बाद अमर सिंह को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का प्रेम अब परवान चढ़ता नजर आ रहा है। अमर सिंह को आज समाजवादी पार्टी ने संसदीय बोर्ड का सदस्‍य बनाया है।

amar_singh

अमर सिंह को लेकर समावादी कुनबे में उथल-पुथल मची हुई है, अमर सिंह जहां भी जाते हैं कोई न कोई विवाद अपने साथ ले जाते हैं।

एक तरफ सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव जहां उनको नापसंद करते हैं वहीं दूसरी तरफ उनके पिता सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का अमर प्रेम जग जाहिर है।

कुछ दिन पूर्व समाजवादी परिवार में जो उथल-पुथल मची थी उसका मुख्‍य कर्ताधर्ता भी अमर सिंह को माना जा रहा है। अमर सिंह को लेकर सीएम अखिलेश भी दो टूक कह चुके हैं कि उन्‍हें परिवार में किसी बाहरी व्‍यक्ति की दखलंदाजी पसंद नहीं है।

अमर सिंह का कद बढाया जाना कहीं न कहीं आने वाले 2017 के विधान सभा के चुनाव को भी ध्‍यान में रखकर किया गया है, अमर सिंह के माध्‍यम से समाजवादी पार्टी उत्‍तर प्रदेश में क्षत्रिय कार्ड खेलने की फिराक में है।

LIVE TV